IPL 2020, MI vs CSK : Ambati Rayudu shows class at the opening match of the season | Oneindia Sports

2020-09-20 77

Ambati Rayudu and Faf du Plesis scored gritty half-centuries as Chennai Super Kings defeated defending champions Mumbai Indians by five wickets in the opening match of Indian Premier League 2020. With his super Impressive knock in the opening game for IPL this season Ambati rayudu has once again proved himself that he is the finest no. 4 batsman that India has got a the present senario.

आईपीएल सीजन 13 का धमाकेदार आगाज़ हो चूका है, पहला मैच शनिवार को मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया जहा मुंबई इंडियंस को CSK के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मिडिल आर्डर बैट्समैन Ambati Rayudu साबित हुए। बता दें, पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने CSK को 163 रनों का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में CSK के 2 विकेट जल्दी गिर गए। उसके बाद इस टीम की तरफ से
तीसरे नंबर पर फॉफ डूप्लेलिस और चौथे नंबर पर अंबाती रायुडू बल्लेबाजी करने आए। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 119 रन की शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए टीम की स्थिति को संभाल दिया। Rayudu ने सबसे ज्यादा 71 रनों की पारी खेली और Man of the Match का अवार्ड भी अपने नाम किया।

#MIvsCSK #AmbatiRayudu #IPL2020